नई दिल्ली: सुपरहिट फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी (Sidharth Kiara Romantic Scene in Shershaah) को जब प्रपोज किया था तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये प्रेमी जोड़ा इतनी जल्दी शादी के बंधन में बंध जाएंगे। फिल्म के एक सीन में सिद्धार्थ ने कियारा से कहा था “ओय सुन बहुत हो गई डेटिंग सेटिंग चल शादी करते हैं।” जिसके बाद कियारा ने सिद्धार्थ को अनरोमांटिक कहकर इसे मजाक में टाल दिया था। लेकिन आज सात फरवरी को दोनों आधिकारिक तौर पर एक दूसरे के हो गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी की तस्वीरें:
![]() |
सिद्धार्थ और कियारा की शादी की खबरें बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। ऐसे में बॉलीवुड कपल के शादी की पहली तस्वीरें (Sidharth Kiara official Marriage First Photo) सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। शादी के जोड़े में सिद्धार्थ और कियारा बेहद खुबसूरत दिख रहे हैं। शादी में कियारा ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना है और साथ में हरे रंग की ज्वेलरी में वो बला की खूबसूरत लग रही है। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा गोल्डन रंग के शेरवानी में कहर ढा रहे हैं।
सूर्यगढ़ पैलेस में हुई शादी:
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 5 फरवरी से प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई थी। जिसमें हल्दी और मेंहदी जैसी रस्में पूरी की गई। वहीं, आज दोनों सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए। गौरतलब है कि दोनों फिल्म शेरशाह में एक दूसरे के करीब आए थे। जिसके बाद अक्सर दोनों के अफेयर्स की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती थी। हालांकि, दोनों ने लंबे समय तक इस रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की तस्वीरें:
अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शादी की तस्वीरें शेयर (Sidharth Kiara wedding photos) करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, “अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई” आगे की यात्रा के लिए अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस दोनों को नए सफर की बधाई दे रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड के सितारों ने भी दोनों जोड़े को शुभकामनाएं दी। दोनों के शादी के मौके पर करण जौहर, शाहिद कपूर, और मलाइका अरोड़ा जैसे सितारे मौजूद रहें।
#KiaraAdvaniwedding
#Sidharthmalhotrawedding