बिना कपड़ा पहने सिर्फ चांदी का वरक चिपकाए उर्फी जावेद ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस ने किए मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी कपड़ों और बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता है। सोशल मीडिया यूजर्स उनके नए फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों दिलों पर राज करने वाली उर्फी कब क्या पहन कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दें इसका अंदाजा उनके फैंस भी नहीं लगा सकते हैं।


उर्फी जावेद ने कराया टॉप'लेस फोटोशूट













हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर किया है। तस्वीर में एक बार फिर से उर्फी जावेद का ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज दिख रहा है। उर्फी जावेद ने इस पोस्ट में तीन तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें उन्होंने अपने शरीर पर चांदी का वरक लगाकर टॉपलेस फोटोशूट करवाया है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है "इल्यूमिनेटिंग" 

क्रिएटिविटी देख फैंस हैरान 

Urfi Javed latest photoshoot, urfi Javed viral photo, urfi Javed topless photo
Source: Urfi Javed Instagram 

उर्फी जावेद खुद को फैशन डिजाइनर मानती हैं। जिसके कारण वह हमेशा नए नए अवतार में नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर आपने भी उर्फी जावेद को फूल पत्तियों से बने कपड़ों में या फिर ब्लेड और कांच से बने कपड़ों में देखा होगा। उनकी क्रिएटिविटी देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं। 

सोशल मीडिया पर मिलता है मजेदार रिस्पांस 

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जब भी कोई नया पोस्ट डालती है। फैंस के बीच वो चर्चा का विषय बन जाता है। फैंस उनके पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हैं। कई कमेंट में उनकी तारीफ की जाती है तो कई बार यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए दिखते हैं। 
एक यूजर ने लिखा " अद्भुत दृश्य है काजू पिस्ता वाली बर्फी जैसी लग रही है। फोटोग्राफर जो भी होगा बहुत ही ज्यादा संवेदनशील व्यक्ति होगा। वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा " Please help this poor lady 🥺 She need some money for clothes ऐसे ही मजेदार कमेंट्स के लिए आप उनके सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं।
Premium By News Gurukul With News Gurukul

Related Posts

Subscribe Our Newsletter