बर्मिंघम में चल रहे काॅमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth 2022) के दूसरे ही दिन भारत ने सिल्वर मेडल जीतकर पदक तालिका में अपना स्थान बना लिया। भारतीय वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने पुरूष वर्ग के 55 किलो भारोत्तोलन (Weight Lifting) प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर भारत को सिल्वर मेडल (Silver Medal) दिलाया।
"Great start for India," PM Modi congratulates weightlifter Sanket Sargar for winning silver at CWG 2022
— ANI Digital (@ani_digital) July 30, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/fcfTPBMxur#PMModi #SanketSargar #CWG2022 #CWG2022India pic.twitter.com/iENJN4Kxni
गोल्ड मेडल से महज़ एक कदम दूर संकेत की कहानी बहुत प्रेरणादायक हैं। तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले संकेत महाराष्ट्र के सांगली जिले में कभी अपने पिता के साथ पान और चाय की दुकान चलाते थें। लेकिन कहते हैं ना " लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती " उन्होंने अपने सपनों की उड़ान को पंख दिया और अपनी मेहनत से आज 130 करोड़ देशवासियों के लिए सिल्वर मेडल जीतकर जश्न मनाने का मौका दिया।
गोल्ड मेडल से चुका भारत
कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन जीत का जश्न और भी धमाकेदार हो सकता था। फाइनल मुकाबले में दूसरे प्रयास के दौरान संकेत चोटिल हो गए। फिर भी उन्होंने मजबूत हौसलें के साथ तीसरे प्रयास के लिए कोशिश किया, लेकिन चोट ज्यादा गंभीर हो जाने के कारण वो अपना पूरा जोर नहीं लगा पाया। क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास में असफल रहने के कारण संकेत गोल्ड मेडल जितने से महज़ एक किलो वजन से चूक गए। उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो) वजन उठाकर रजत पदक जीता।
![]() |
Photo: ANI |
पान की दूकान पर अपने पिता की मदद करने वाले संकेत के लिए ये कामयाबी नयी नहीं हैं। उन्होंने पिछले साल ही राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने इसी साल फरवरी महीने में सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में 256 किग्रा (स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 143 किग्रा) उठाकर कॉमनवेल्थ और नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा। सफर की शुरुआत हो चुकी है, ओलंपिक के लिए भारत को एक नया सितारा मिल गया है, जो न सिर्फ भारत के लिए मेडल की दावेदारी पेश कर सकता है, बल्कि भारत के लाखों युवाओं को वेटलिफ्टिंग करने के लिए प्रेरित कर सकता है।
#Sanketmahadev
#commonwealth