U-19 विश्व कप: इंग्लैंड को हराकर भारत ने रचा इतिहास, पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद भारतीय ऑलराउंडर राज बाबा (5) विकेट और गेंदबाज रवि कुमार (4) विकेट के दमदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 47.4 ओवरों में 189 रनों पर ही ढेर कर दिया। एक समय इंग्लैंड की आधी टीम सिर्फ 47 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज जेम्स रेव ने एक छोर से पारी को संभाले रखा। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स रेव ने 95 रनों की शानदार पारी खेली।

U-19 World Cup India beat England by 4 wickets
BCCI

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ए रघुवंशी पवेलियन लौट गए। जिसके बाद शेख रशीद ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय टीम के कप्तान यश धुल 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हरनूर सिंह ने 21 रन बनाए। कप्तान यश धुल और रशीद के आउट होने के बाद राज बावा और निशांत संधू ने पारी को संभाला और भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। निशांत सिंधु ने 50 और राज बावा ने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाते हुए 35 रन बनाए। 

आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीता मैच

भारतीय अंडर 19 टीम ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर खिताब अपने नाम किया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना ने लॉंग ऑन के ऊपर से छक्का लगाकर भारत को विश्व कप का खिताब जिताया। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 के विश्व कप फाइनल मुकाबले में छक्का जड़कर भारत को खिताब जिताया था।

पांचवीं बार खिताब पर कब्जा

भारतीय टीम ने अब तक आठ बार 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और 2022 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। जिसमें भारतीय टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया हैं। भारत ने 2000 (मोहम्मद कैफ) 2008 (विराट कोहली) 2012 (उन्मुक्त चंद), 2018 (पृथ्वी शॉ) और 2022 (यश धुल) में विश्व कप जीता है।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post