FACT CHECK: बिहार के ऋतुराज ने किया गूगल हैक, अधिकारियों के हाथ पांव फूलें, जानिए इन दावों की सच्चाई

Fact Check By : Sajan Kumar

सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के ऋतुराज चौधरी की चर्चा बड़े जोर शोर से हो रही है। आखिर हो क्यों ना उन्होंने काम ही ऐसा किया है, जिससे पूरे बिहारवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाए। ऋतुराज ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन प्लेटफार्म गूगल में एक ऐसा Bug ढूंढ निकाला है। जिससे गूगल खतरे में पड़ सकता था। हालांकि ऋतुराज की इस उपलब्धि को सोशल मीडिया पर अलग अलग दावों के साथ पेश किया जा रहा है, आज हम उन्हीं दावों की सच्चाई जानेंगे।

पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि

Rituraj-Chaudhary-Hacked-Google-Fact Check
Viral Post


"बिहार के एक लड़के ऋतुराज चौधरी ने परसों रात को 1:05:09 पर गूगल को हिला दिया। इसने 51 सेंकड तक गूगल को ही हैक कर दिया। हैक होते ही पूरी दुनियां में बैठें गूगल के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। अमेरीका के ऑफिस में अफरा तफरी मच गई। वो कुछ समझ पाते इतने 51 सेकंड में ऋतुराज ने पुनः गूगल को फ्री कर सेवाएं बहाल कर दी और गूगल को मेल किया की आपकी इस गलती की वजह से मैं इसे हैक कर सका। alert-info

यह मेल कर ऋतुराज तो सो गया क्योंकि हमारे यहां रात थी। मगर मेल पढ़ अमेरीका चैन से नहीं बैठ सका, मेल में दी गई सारी डिटेल को फॉलो कर वहां के अधिकारियों ने भी गूगल को 1 सेकंड के लिए हैक कर देखा और उनको गलती का एहसास हुआ। आनन - फानन में अमेरीका में 12 घंटे मीटिंग चली और लास्ट डिसीज़न हुआ कि उस लड़के को बुलाओ! दिन के ठीक 2 बजे ऋतुराज के पास मेल आया कि हम आपकी काबिलियत को सैल्यूट करते हैं, आप हमारे साथ काम कीजिए... हमारे अधिकारी आपको लेने आ रहे हैं । तुरंत दूसरे मेल में गूगल ने ऋतुराज को ज्वाइनिंग लेटर दे दिया, उसमें 3.66 करोड़ का पैकेज दिया।"alert-info

ऋतुराज के पास पासपोर्ट नहीं था, गूगल ने भारत सरकार से बात की और सिर्फ 2 घंटे में उसका पासपोर्ट बन कर घर आ गया। ऋतुराज आज प्राइवेट जेट से अमेरिका जाएगा। ऋतुराज आईआईटी मणिपुर में बीटेक सेकंड ईयर का स्टुडेंट है। और मुंगेर प्रमंडल के बेगुसराय के पास ही छोटे गांव मुंगेरगंज का निवासी है। alert-info

(नोट: Viral Post में भाषाई आधार पर ढ़ेर सारी अशुद्धियां थी, जिसे हमारी टीम के द्वारा सुधारा गया है।)

ऐसे ही दावों से पूरा सोशल मीडिया भरा पड़ा है। व्यक्तिगत तौर पर तो ऐसे पोस्ट किए ही जा रहे हैं, वहीं "बड़े मीडिया संगठन" की तरफ से भी इस तरह की खबरों से लोगों में भ्रम पैदा किया जा रहा है। NDTV Hindi की तरफ से भी ऐसे ही दावो से भरा एक लेख शेयर किया गया।

NDTV fake News rituraj Google hacked
Read Archived Posts


क्या सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा सही है? इसी को लेकर हमारी टीम आज इन दावों की पड़ताल करेगी और आपके सामने इन दावों की सच्चाई लेकर आएगी।

दावा: 1

ऋतुराज चौधरी बिहार का है?

सच्चाई:

हां, ऋतुराज चौधरी बिहार के बेगूसराय जिले के सब्जी बाजार स्थित मुंगेरीगंज का निवासी है।

दावा: 2

उसने 51 सेंकड तक गूगल को हैक कर दिया। हैक होते ही पूरी दुनियां में बैठें गूगल के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। अमेरीका के ऑफिस में अफरा तफरी मच गई। वो कुछ समझ पाते इतने 51 सेकेंड में ऋतुराज ने पुनः गूगल को फ्री कर सेवाएं बहाल कर दी

सच्चाई:

ऋतुराज चौधरी ने गूगल को हैक (Hack) नहीं किया बल्कि गूगल के एक Bug को ढूंढ निकाला है। Bug को अगर साफ़ साफ़ शब्दों में समझा जाए तो यह किसी कंप्यूटर प्रोग्राम में एक ऐसी त्रुटि या अशुद्धि हैं। जिसका फ़ायदा उठाकर हैकर किसी भी कंपनी को नुकसान पहुंचा सकतीं हैं।

दावा: 3

ऋतुराज आईआईटी मणिपुर में बीटेक सेकंड ईयर का स्टुडेंट है?

सच्चाई:

List of IIT in India, IIT Manipur
Wikipedia

सच्चाई यह है कि IIT MANIPUR नाम का कोई संस्थान है ही नहीं। ऋतुराज चौधरी के LinkedIn Profile पर मिली जानकारी के अनुसार वो IIITM (Indian Institute of information technology senapati, Manipur) में Computer Science की पढ़ाई कर रहा है। वह सेकेंड ईयर का छात्र है।

दावा: 4

ऋतुराज के पास पासपोर्ट नहीं था, गूगल ने भारत सरकार से बात की और सिर्फ 2 घंटे में उसका पासपोर्ट बन कर घर आ गया। ऋतुराज आज प्राइवेट जेट से अमेरिका जाएगा।

सच्चाई: 

सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की पुष्टि खुद ऋतुराज चौधरी ने अपने LinkedIn Profile पर किया। ऋतुराज फिलहाल भारत में ही है।

दावा: 5

आप हमारे साथ काम कीजिए... हमारे अधिकारी आपको लेने आ रहे हैं। तुरंत दूसरे मेल में गूगल ने ऋतुराज को ज्वाइनिंग लेटर दे दिया, उसमें 3.66 करोड़ का पैकेज दिया।

सच्चाई: 

दरअसल बड़ी कंपनियां अपने सिस्टम में छिपे ऐसे Bug को ढूंढने के लिए " White Hat Hacker" को हायर करतीं हैं, या उन्हें एक ऐसा मंच उपलब्ध करवाती हैं जहां से साईबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट या White Hat Hacker उनके सिस्टम में छिपे बग को ढूंढ कर उन्हें इसकी जानकारी देते हैं। जिसके बदले कंपनी उन्हें रिवार्ड देती हैं। फिलहाल ऋतुराज चौधरी ने पैसे देने की बात से इनकार दिया है। 

bihari-boy-Rituraj-Chaudhary-Hacked-Google-Fact
See original post

लेकिन गूगल ने उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें Hall Of Fame में शामिल जरुर किया है।

bihari-boy-Rituraj-Chaudhary-Hacked-Google-Fact
See original post

निष्कर्ष: यह बात सच है कि ऋतुराज चौधरी ने गूगल में एक Bug को ढूंढ लिया है। लेकिन उसे सोशल मीडिया पर जिस तरह से "Google Hacker" बताकर वायरल किया जा रहा है, उससे होनहार ऋतुराज और भारत की छवि ख़राब हो रही है।‌ सोशल मीडिया पर चल रहे इन दावों को खुद ऋतुराज ने नकार दिया है। अतः ऋतुराज के "गूगल हैक करने की बात" , 3.66 करोड़ का पैकेज, IIT MANIPUR में पढ़ने की बात, तथा ऋतुराज को रातों-रात अमेरिका बुलाने की बात Fake हैं।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post