Fact check By: Sajan Kumar
बिहार में RRB NTPC Results में धांधली के आरोप को लेकर रेलवे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। गौरतलब है कि अभ्यर्थियों ने NTPC परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अपना विरोध शुरू कर दिया था। छात्रों के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लगभग 8 मिलियन ट्वीट किया गया। जिसके बाद रेलवे की तरफ से स्पष्टीकरण भी आया। लेकिन रेलवे बोर्ड के स्पष्टीकरण से असंतुष्ट अभ्यर्थियों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब रेलवे की तरफ से एक और नोटिस जारी कर यह बताया गया कि अब GROUP D में दो परीक्षाएं ली जाएंगी।
सड़क पर उतरे छात्र
रेलवे बोर्ड की तरफ से RRB NTPC के स्पष्टीकरण और GROUP D में दो परीक्षाओं के विरोध में छात्रों ने सोशल मीडिया के साथ साथ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने 25 जनवरी को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेल रोककर अपना विरोध दर्ज कराया।
आंदोलन के दौरान हिंसा की तस्वीर |
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यें तस्वीर
पुलिस और छात्रों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर NTPC RESULT को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र की है।
ट्विटर यूजर आदित्य प्रताप सिंह तस्वीर को शेयर करते हुए लिखते हैं:
Original Tweet |
वहीं ट्विटर यूज़र डॉक्टर श्वेता अग्रवाल, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखतीं हैं:
Original Tweet |
Archive Image: यहां क्लिक करें
जानिए क्या हैं सच्चाई?
इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए जब हमारी टीम ने गुगल रिवर्स इमेज़ (Google Reverse Image) तकनीक का इस्तेमाल किया। तब हमें पश्चिम बंगाल पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 27 मार्च 2020 को किया गया एक ट्वीट मिला।
West Bengal Police Tweet |
ट्वीट देखने के बाद यह तों स्पष्ट हो गया था कि इस तस्वीर को छात्रों के आंदोलन के साथ जोड़कर जो दावा किया जा रहा है, वो ग़लत है। फिर भी हमारी टीम ने इस तस्वीर की तह तक जाने की कोशिश की और इस तस्वीर को दोबारा रिवर्स इमेज़ तकनीक की सहायता से ढूंढा। इस तस्वीर को दोबारा ढूंढने पर पता चला कि यह तस्वीर 2019 से ही भारत और बांग्लादेश में अलग-अलग मौकों पर वायरल की जा रही हैं। जिसे लेकर बांग्लादेश के फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ने रिपोर्ट भी तैयार की है।
पढ़ें पूरी रिपोर्ट : बांग्लादेश के फैक्ट चेकिंग वेबसाइट की रिपोर्ट
निष्कर्ष: बिहार में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प की कई तस्वीरें सामने आई हैं। लेकिन जिस तस्वीर को छात्र आंदोलन का बताकर वायरल किया जा रहा है, वो दावा ग़लत है।
#Ntpc #RRBNTPC #Ntpc_Result #RailwayGroupD