क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, देखें टेस्ट करियर में उनके आंकड़े

साजन कुमार, नई दिल्ली 

सेंचुरियन टेस्ट में मिली करारी हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अपने बयान में उन्होंने कहा "ये फैसला मेरे लिए आसान नहीं था। मैंने अपने भविष्य के बारे में काफी सोचा और अब मेरी प्राथमिकता साशा और मेरा आने वाला बच्चा है। मेरा परिवार मेरे लिए सबकुछ है और मैं अपनी जिंदगी के नए अध्याय में अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं."

Quinton de Kock announces retirement from Test cricket
Photo: AP

गौरतलब है कि क्विंटन डिकॉक भारत के खिलाफ होने वाला दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले थे। दरअसल उनकी पत्नी साशा गर्भवती हैं और इसीलिए उन्होंने पितृत्व अवकाश लिया था। लेकिन पहले टेस्ट मिली हार के बाद महज़ 29 वर्ष की उम्र में उन्होंने क्रिकेट के बड़े फार्मेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया है। हालांकि वो टी-ट्वेंटी और एकदिवसीय मैचों में खेलते हुए नज़र आएंगे।

डिकॉक का टेस्ट करियर

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने 54 टेस्ट मैचों में 3300 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत 38.83 रहा। इस दौरान उन्होंने 6 टेस्ट शतक और 22 अर्धशतक बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post