सेंचुरियन में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत, दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया

साजन कुमार

नई दिल्ली 

वर्ष 2021 की शुरुआत में ही जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर पटखनी दी थी। तब यह विश्वास हो गया था कि भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में इस साल नए कीर्तिमान जरुर स्थापित करेगी। गौरतलब है कि भारत ने इस साल जीत की शुरुआत ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। जब उन्होंने कंगारुओं का अभेद किला गाबा में ढहा दिया था। इस मुकाबले में भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।


इस साल भारत को दूसरी बड़ी जीत इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मिली जब भारतीय टीम ने लंदन में अंग्रेजों को 151 रनों से हराया था। इसी श्रृंखला के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए ओवल के मैदान पर इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर इतिहास रच दिया था।


सेंचुरियन में मिली ऐतिहासिक जीत

साल के अंत में भी भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर जीत के लय को बरकरार रखते हुए, दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में 113 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। एशिया के बाहर एक कैलेंडर वर्ष में ये भारतीय टीम की चौथी जीत है। वहीं इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस साल खेले गए कुल 14 टेस्ट मैचों में से 8 मैच जीतकर पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीम 7-7 जीत दर्ज कर बराबरी पर थीं।

लोकेश राहुल ने लिखी जीत की पटकथा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में भारत के जीत की पटकथा सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहले दिन ही लिख दी थी। इस दिग्गज बल्लेबाज ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 260 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली। के एल राहुल की शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम मोहम्मद शमी (5) की रफ़्तार के आगे बेबस दिखीं। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 197 रनों पर सिमट गई। 

Source: Twitter.com


दूसरी पारी में भारतीय टीम का भी हाल बेहाल दिखा। पहले टेस्ट के चाैथे दिन भारत की दूसरी पारी 174 रनों ढेर हो गई, जिसके चलते मेजबान टीम को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 34 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। वहीं कागिसो रबाडा और मार्को जेन्सन ने 4-4 विकेट लिए। 


रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत एक बार फिर निराशाजनक रही, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया। टीम की ओर से कप्तान डीन एल्गर ने सर्वाधिक 77 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3), मोहम्मद शमी (3), मोहम्मद सिराज (2) और आर अश्विन (2) के शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 113 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।



Premium By News Gurukul With News Gurukul

Related Posts

Subscribe Our Newsletter