मुंगेर : बीते 3 दिनों से मुंगेर शहर में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक बाढ़ की चपेट में आकर बेहद जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। रेलवे ट्रैक के दोनों ओर की गिट्टी और मिट्टी बाढ़ के बहाव से पूरी तरह हट चुकी है। जिसके कारण इस ट्रैक पर केवल लोहा झूल रहा है। इस ट्रैक से रेल का आवागमन पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। यह वीडियो मुंगेर में रतनपुर रेलवे ट्रैक का बताया जा रहा है। वहीं भागलपुर और कहलगांव में भी इस वीडियो को कहलगांव रेलवे ट्रैक का बताकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। परंतु जब हमारे रिपोर्टर ने इस वीडियो की पड़ताल की तो कुछ और ही बात सामने आई।
जानिए वीडियो की सच्चाई!
बिहार के मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल जब हमारे रिपोर्टर ने की तब उन्हें यह जानकारी हासिल हुई कि यह घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी-मोहना रेलवे ट्रैक की है। जहां भारी बारिश और बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक को भारी नुकसान हुआ है। पानी का बहाव इतना तेज था कि कई किलोमीटर रेल की पटरी के नीचे की गिट्टी पूरी तरह से हट गई और ट्रैक पर केवल लोहा झूलता हुआ दिखा।
वायरल वीडियो |
मिट्टी और गिट्टी बह जाने के कारण शिवपुरी-मोहना के बीच रेलवे ट्रैक तहस-नहस हो गया और इस रूट पर रेल का परिचालन पूरी तरह से ठप्प हो गया। यह घटना इसी महीने की 4 अगस्त की है। जिसे अभी बिहार में वायरल किया जा रहा है वीडियो में बताई गई जानकारी पूरी तरह से भ्रमित करने वाली है।
सोशल मीडिया पर चीजें काफी तेजी से वायरल होती है। जिनमें कुछ अच्छी चीजें होती हैं तो कुछ ऐसी चीजें जो लोगों के बीच भ्रम पैदा करें। हमारा उद्देश्य आपका भ्रम दूर करना है। अगर आप भी हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं, और अपनी खबर को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं। तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज पर जुड़े और हमारे साथ अपनी खबरें साझा करें।