भारतीय बाजार में एक बार फिर से PUBG GAME की वापसी होने वाली है। जल्द ही यह गेम आप अपने स्मार्टफोन पर खेल पाएंगे। हालांकि कंपनी भारतीय बाजार में इस एप्प को Battlegrounds Mobile के नाम से लॉन्च करने जा रही। गौरतलब है कि पिछले वर्ष सितंबर महीने में भारत सरकार ने 117 गेम के साथ पबजी को भी भारत में बैन कर दिया गया था। जिसके बाद पब्जी गेम खेलने वाले लोगों में हड़कंप मच गया था, तथा वे समय-समय पर इस गेम को वापस लॉन्च करने की मांग कर रहे थे।
ये लोग नहीं खेल पाएंगे यह गेम
कंपनी के अनुसार जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हैं। वैसे उपभोक्ताओं को इस गेम को खेलने की अनुमति नहीं है। यदि वे फिर भी इस गेम को खेलना चाहते हैं तो उन्हें अपने माता-पिता का मोबाइल नंबर कंपनी के साथ शेयर करना होगा। गौरतलब है कि इस एप्प के बैन होने का सबसे बड़ा कारण यह भी था कि इसमें हिंसा को दिखाया जाता था।
![]() |
इस एप्प के नए प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर उसके माता-पिता का भी कंट्रोल होगा। माता-पिता के पास इस बात का भी अधिकार होगा कि वे अपने बच्चे को गेम खेलने देना चाहते हैं या नहीं।
गौरतलब है कि बैन होने के बाद पब्जी एक नए रणनीति के साथ भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है। ऐसे में वह यूजर्स एक्सपिरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए तकनीक का इस्तेमाल करेगी। और एक बार फिर से भारतीय बाजार में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत बनाएगी। क्योंकि पब्जी के बैन होने के बाद भले ही ढेर सारे एप्प भारतीय बाजार में लॉन्च हुए लेकिन इसका विकल्प सही तौर पर नहीं बन सकीं।
आप हमें कमेंट में बताएं कि आप इस गेम के लिए कितना उत्साहित हैं। हमें यह भी बताएं कि पबजी के अलावे आपका पसंदीदा गेम कौन सा है।