BIG BREAKING: कोरोनावायरस के कारण IPL हुआ स्थगित, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

कोरोनावायरस का खतरा अब आईपीएल पर भी मंडराने लगा है। जिसके कारण इस टूर्नामेंट को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिन ही कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने की खबर आई थी। जिसके बाद सोमवार को होने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था। परंतु मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल को पूरे सीजन के लिए सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा, 'आईपीएल को सस्पेंड किया गया है। हम आगे देखेंगे कि इसे फिर से आयोजित किया जा सकता है या नहीं। हालांकि इसे रद्द नहीं किया गया है। इसे बस अभी स्थगित किया गया है।'


आईपीएल के मौजूदा सीजन को स्थगित किए जाने को लेकर बीसीसीआई की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें बीसीसीआई ने कहा, 'आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने एक आपातकालीन मीटिंग में सर्वसम्मति से आईपीएल-2021 सीजन को तत्काल प्रभाव से टालने का फैसला किया।'

गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन शुरू होने के बाद से ही आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल उठ रहे थे। तथा कई खिलाड़ियों के अपने देश वापस लौटने व खिलाड़ियों के संक्रमित होने के कारण यह विवाद और बढ़ने लगा था।

आप हमें बताएं कि क्या आयोजकों के द्वारा लिए गए फैसले पर आप क्या सोचते हैं?

1 Comments

  1. You can now set your 카지노사이트 own stakes and coin sizes or just tap the “Max Bet” button for the largest potential wager. The very first thing you must to} do is a glance at|try} one of the best recreation on the site. Then, think about the amount and quality of the other slot machine video games on the site. If you need to play different on-line on line casino video games, you should also to|must also} see if the site has a large library examine out|to take a glance at}.

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post