बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। जिसके कारण बिहार सरकार ने मंगलवार को राज्य में 15 मई तक लाॅकडाउन लगा दिया है। सीएम नीतीश कुमार द्वारा कल सहयोगी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद आज संपूर्ण लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ते हालातों पर पटना हाईकोर्ट ने सोमवार को एतराज जताते हुए अल्टीमेटम दिया था, तथा कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि लॉकडाउन लगाने की क्या तैयारी है? और सरकार से मंगलवार को जवाब देने को कहा था। माना जा रहा है कि कोर्ट के सख्त आदेश के कारण ही बिहार में यह फैसला लिया गया है। सरकार के फैसले से कोरोनावायरस के चैन को तोड़ने में तभी सफलता मिलेगी जब आम नागरिक भी निर्देशों का पालन करें।