बिहार: दुर्गा पूजा के दौरान हुए गोलीकांड के बाद मुंगेर में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एसपी समेत तीन अधिकारियों का हुआ तबादला

बिहार के मुंगेर जिले में दुर्गा पूजा के दौरान हुए गोलीकांड के बाद एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। जिसमें मुंगेर के एसपी समेत तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। यह तबादला हाईकोर्ट के आदेश अनुसार किया गया। इससे पहले मुंगेर के 17 पुलिस अधिकारियों का तबादला पहले ही किया जा चुका है।

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के दौरान हुए गोलीकांड के बाद मुंगेर के एसपी लिपि सिंह की जगह पर मानवजीत सिंह ढिल्लों को मुंगेर की कमान सौंपी गई थी। परंतु पटना हाई कोर्ट के के द्वारा दिए गए आदेश के आधार पर अब मुंगेर में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।

गृह विभाग ने जारी किया अधिसूचना

Munger Sp manabjeet Singh
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना

गृह विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मुंगेर के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को समस्तीपुर का कप्तान बनाया गया है। वहीं समस्तीपुर के एसपी विकास वर्मन को एसपी रेल पटना बनाया गया है। वही मुंगेर की कमान पटना रेल एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी को सौंपी गई है।

मुंगेर जिले की पल-पल की खबरों के लिए आप newsgurukul.com के साथ जरुर जुड़े।

Premium By News Gurukul With News Gurukul

Related Posts

Subscribe Our Newsletter