KKR vs MI: मुंबई इंडियंस की शानदार जीत के बाद कोलकाता के समर्थकों में निराशा, शाहरुख खान ने समर्थकों से मांगी माफी

मंगलवार को हुए आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 152 रन बनाए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी शानदार रही। इसके बावजूद कोलकाता की टीम ने आखिरी के ओवरों में काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की जिसके कारण उन्हें 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

नितीश राणा और शुभमन गिल ने दिलाई शानदार शुरुआत

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा (57) और शुभ्मन गिल (33) ने एक बार फिर से टीम को एक दमदार शुरुआत दिलाई जिसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने 9 ओवर से पहले ही टीम का स्कोर 70 रनों के पार पहुंचा दिया था।

समर्थकों में फूटा गुस्सा

कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के बाद उनके समर्थकों में काफी गुस्सा है। सोशल मीडिया पर समर्थक अपने-अपने तरह से अपने गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पकड़ पूरी तरह से मजबूत कर ली थी।


परंतु आखरी के कुछ ओवरों में बल्लेबाजों के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। समर्थकों को गुस्से होने के कारण टीम के मालिक शाहरुख खान ने भी उनसे माफी मांगी है। और अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर काफी निराशा जताई है। 

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी 30 गेंदों पर 31 रन बनाने थे। परंतु मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया आखिरी ओवर में ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों से छीन लिया।

रसेल और राहुल चहर ने की दमदार गेंदबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए परंतु बल्लेबाजी में उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी वह उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पाए वहीं मुंबई इंडियंस के गेंदबाज राहुल चहर ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट निकाले।

Premium By News Gurukul With News Gurukul

Related Posts

Subscribe Our Newsletter