IPL 2021: पहले मैच में करारी शिकस्त के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर आई एक और मुसीबत, चुकाने पड़ेंगे इतने रुपए

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए आईपीएल के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें निर्धारित 20 ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 188 रन बनाने में सफल रही।

हालांकि अच्छे स्कोर बनाने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.4 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए लक्ष्य को आसान बना दिया।

हार के बाद चेन्नई को एक और झटका


Dhoni-fined-Rs12-lakh-for-slow-over-rate

सीजन के पहले मुकाबले में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका लगा है। मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारी रकम चुकाना होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने धोनी पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

गौरतलब है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने पहले से ही 20 ओवर फेंकने के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया था। जिसके बाद यदि कोई टीम अतिरिक्त समय लेती है ।तब उन्हें भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में आपका पसंदीदा टीम कौन सा है आप हमें कमेंट में जरूर बताएं आप हमें यह भी बताएं कि आज होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम जीतेगी। 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post