बिहार विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए कमर कस चुकी है। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा बंगाल में जीत की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह जी बंगाल में रोड शो कर ममता बनर्जी के किले में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अमित शाह जी के रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बंगाल में हवा का रुख किस ओर है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने के बाद ममता बनर्जी की मुश्किलें और भी बढ़ गई है।
प्रशांत किशोर ने कही ये बात
![]() |
File photo |
बंगाल विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने के दावे कर रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर एक बड़ा दावा कर दिया है। प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी। यदि ऐसा होता है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे...
हालांकि यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आगामी वर्ष में बंगाल में किसकी सरकार बनने वाली है। गौरतलब है कि दोनों ही पार्टियां बंगाल में अपने-अपने सरकार बनाने के दावे कर रही हैं।