अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के एक शीर्ष सम्मान Legion Of Merit से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए दिया गया।
![]() |
File Photo |
अमेरिका की ओर से यह सम्मान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ' ब्रायन के द्वारा दिया गया जिसे भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उसे स्वीकार किया।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त यह सम्मान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीशन को भी दिया गया। गौरतलब है कि पिछले चार वर्षों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब, फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस, और मालदीव जैसे देशों के द्वारा भी सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है।