मुंगेर के कई इलाकों में हुआ वोट का बहिष्कार, आज भी नहीं खुली दुकानें, बाजारों में दिखा सन्नाटा

दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद मुंगेर में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। चुनाव से ठीक एक दिन पहले हुए हिंसा का असर वोटिंग पर भी पड़ा। हिंसा की वजह से मुंगेर के कई इलाकों में मतदान का बहिष्कार किया गया तो कई इलाकों में केवल 20-25 मत ही पड़े। जिसकी वजह से पिछले चुनाव की तुलना में मुंगेर का वोटिंग प्रतिशत भी कम रहा।

बाजारों में नहीं दिखीं रौनक

मुंगेर में हुए हिंसा और युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं चैंबर ऑफ कामर्स के द्वारा मुंगेर में अनिश्चितकालीन बंद के ऐलान के बाद मुंगेर में बाजार की रौनक पूरी तरह खत्म हो गई है। इस बंद का समर्थन मुंगेर के हर वर्गों के लोगों ने किया है। 

Munger Violence, Munger news, Munger update


आरोपियों पर कार्यवाही की मांग

मुंगेर में हुए गोलीकांड के बाद मुंगेर की जनता लगातार मुंगेर की एसपी लिपी सिंह पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके आदेश पर ही पुलिस के द्वारा गोली चलाई गई। जिसके कारण मुंगेर की जनता दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। तथा जगह जगह अनुराग पोद्दार की याद में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन कर रही है। 


Premium By News Gurukul With News Gurukul

Related Posts

Subscribe Our Newsletter