भारत सरकार ने एक बार फिर से चीन के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पब्जी सहित 118 नए मोबाइल एप्लीकेशन को बैन कर दिया है। जी हां यदि आप पब्जी लवर है। तो आपके लिए यह खबर निराशाजनक होगी। क्योंकि भारत की सरकार ने चीन को करारा झटका देते हुए एक ही बार में 118 नए एप्लीकेशन को भारत से निकाल फेंका है। इससे पहले भी भारत सरकार ने लद्दाख में हुए तनाव को देखते हुए TikTok, UC Browser सहित 59 चाइनीज ऐप को भारत में बैन किया था।
दोनों देशों के बीच चल रहा है सीमा विवाद
पिछले दिनों ही भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव की खबर आई थी। जिसके बाद दोनों ही देशों के अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर जारी हो गया था। लेकिन बैठकों के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारत में फिर से घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया।
भारतीय सैनिकों की ओर से एक ओर जहां करारा जवाब दिया जा रहा है। तो वहीं भारत सरकार भी चीन को लगातार डिजिटल स्ट्राइक देकर आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचा रही है। आपको बता दें कि भारत में PUBG Mobile और PUBG Mobile lite के उपभोक्ताओं की संख्या काफी अधिक है।
सरकार ने लिया कड़ा फैसला
भारतीय सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन सभी मोबाइल एप्लीकेशन पर बैन लगाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सरकार को काफी लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि इन सभी ऐप से डाटा चोरी हो रहा है। जिसके बाद सरकार ने अपने बयान में बताया है कि यह सभी ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक थे। इसी कारण इन सभी ऐप को भारत से बैन किया गया है।
List Of 118 Apps
आप हमें कमेंट में बताएं कि क्या आप सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से सहमत है या नहीं। आप हमें यह भी बताएं कि सरकार के द्वारा दिया गया फैसला कैसा है।