रसोड़े में कौन था? मैं थी ! तुम थी ! कौन था?, जानिए सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा है ये वीडियो?

सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों में यह जानने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है कि, रसोड़े में कौन था? और राशि ने कुकर में से चने निकाल कर खाली कुकर गैस पर क्यो चढ़ा दिया? यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। तब आपने भी इस तरह के सवालों से भरे memes जरूर देखें होंगे, और आपके मन में भी यह सवाल जरूर उठा होगा कि भाई ये माजरा क्या है?

इन दिनों सोशल मीडिया पर क्या वायरल हो जाए किसी को भी नहीं पता है, अभी लोगों को " विनोद " के बारे में ठीक ढंग से पता भी नहीं चला था कि उनके पास एक नया सवाल आ गया कि  "रसोड़े में कौन था? "

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड 'साथ निभाना साथिया' नामक एक मशहूर सीरियल के एक शानदार वीडियो क्लिप के कारण हुआ। जिसमें Yash Raj Mukhate नामक एक संगीतकार ने कोकिलाबेन और गोपी बहू के बीच हुए बातचीत को रैप के रूप में इस तरह से संगीतबद्ध किया है कि आप भी इसे  शेयर करने को मजबूर हो जाएंगे।

Rasode-mein-kaun-tha-rashi-memes

दरअसल वीडियो में यह बताया गया है कि कोकिलाबेन की साड़ी पर जूस गिर गया था। जिसके कारण वह दोबारा नहाने चली गई थी। जिसके बाद गोपी बहू चने को कुकर में चढ़ाकर कोकिलाबेन के पास चली जाती है। फिर क्या, फिर वही हुआ जिसका जवाब आप ढुंढ रहें हैं। 

दरअसल गोपी बहू के रसोड़े में से निकलने के बाद रसोड़े में राशि बहू चली गई थी। जहां उसने कुकर में से चने निकालकर खाली कुकर को गैस पर चढ़ा दिया था।  इसी सीरियल के एक और घटना का क्लिप सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुआ था जिसमें गोपी बहू लैपटॉप को पानी से धो रही थी।

खैर सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने का फायदा Yash Raj Mukhate के साथ साथ राशि बहू को भी हुआ है। सोशल मीडिया पर Yash Raj Mukhate के फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। जिसमें बड़े बड़े सेलीब्रिटी, संगीतकार, डायरेक्टर भी उन्हें फ़ॉलो कर रहे हैं। वहीं राशि बहू के बारे में भी इंटरनेट पर खूब सर्च किया जा रहा है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post