ENG vs PAK 1st T-20: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी-ट्वेंटी मुकाबला आज, देखें किस टीम का पलड़ा है भारी

इंग्लैड और पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की श्रृंखला का पहला मुकाबला आज मैनचेस्टर में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10:00 बजे से खेला जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले दोनों ही टीमों ने 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली थी। जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 1-0 जीत दर्ज की थी।

England vs pakistan 1st T-20 live update

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-ट्वेंटी श्रृंखला के सभी मुकाबले मैनचेस्टर में खेले जाएंगे। यह मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार है। जिससे इस मुकाबले में बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी देखी जा सकती है। इस मैदान पर अधिकतम टोटल 191/7 रनों का है। जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ष 2015 में खेले गए मुकाबले में बनाए गए थे।

देखें दोनों टीमों के पिछले रिकार्ड

दोनों टीमों के पिछले टी-ट्वेंटी रिकॉर्ड की बात करें तो इंग्लैंड ने अब तक 117 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्हें 58 मैचों में जीत हासिल हुई तो 53 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मुकाबले ड्रा रहें और अन्य तीन मुकाबले बेनतीजा रहे। 

वहीं पाकिस्तान की टीम ने अब तक 152 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 92 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि 55 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा तीन मुकाबले ड्रॉ और एक अन्य मुकाबले म बेनतीजा रहा।

आंकड़ों में भले ही पाकिस्तान की टीम टी-20 में इंग्लैंड से काफी आगे है। परंतु दोनों ही टीमों के बीच जब हेड टू हेड मुकाबले हुए हैं। तब इंग्लैंड का पलड़ा भारी दिखा है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक 15 टी-20 मुकाबले हुए हैं। जिनमें इंग्लैंड की टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं। तथा पाकिस्तान की टीम ने केवल 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है ‌ एक अन्य मुकाबला ड्रॉ रहा है।

देखें पूरी टीम

इंग्लैंड की टी-ट्वेंटी टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, जो डेनली, लुइस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली।

पाकिस्तान की टी-ट्वेंटी टीम

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हेरिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।

Premium By News Gurukul With News Gurukul

Related Posts

Subscribe Our Newsletter