बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। जो रिलीज होने के कुछ घंटों के बाद ही यूट्यूब पर रिकॉर्ड बना रहा है। मौजूदा समय में इस फिल्म के ट्रेलर को लगभग 4.5 करोड़ लोगों ने देखा है। वही 74 लाख से भी ज्यादा लोगों ने यू-ट्यूब पर इसे लाइक किया है।
ट्रेलर ने तोड़ा एंडगेम का रिकॉर्ड
ट्रेलर के रिलीज होने के 24 घंटे के बाद ही यह ट्रेलर सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्रेलर बन गया है। इस फिल्म के ट्रेलर ने हॉलीवुड के सबसे शानदार फिल्म अवेंजर्स एंडगेम का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया ह अवेंजर्स एंडगेम और इंफिनिटी वार के ट्रेलर को रिलीज होने के 24 घंटे के बाद 36 लाख लाइक्स मिले थे।