अभिनेता चिरंजीवी सर्जा का 39 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

कन्नड़ फिल्मों के दमदार अभिनेताओं में से एक 39 वर्षीय चिरंजीवी सर्जा का रविवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, चिरंजीवी सर्जा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। 

जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन के खबर मिलते ही कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। अभिनेता चिरंजीवी सर्जा की मौत के बाद उनके घर के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था। 

Chiranjeevi Sarja passed away

गौरतलब है कि बीते 2 महीनों में सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों की मौत हो चुकी है जिसके कारण सिनेमा जगत सदमे में हैं। ज्ञात हो कि हाल ही में इरफान खान, ऋषि कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता और वाजिद ख़ान जैसे दिग्गज गायक का निधन हुआ था। जिसके बाद बॉलीवुड सदमे में थी।  

1 Comments

  1. Slotyro Hotel Casino - Las Vegas, NV - Mapyro
    Find hotels near Slotyro Hotel Casino in Las 강원도 출장샵 Vegas, 남원 출장안마 NV. Find 구미 출장샵 your nearest Vegas Casino hotel 고양 출장샵 & you'll have fun at the Casino 평택 출장샵 in Las Vegas!

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post