बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड

बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। गौरतलब है कि मंगलवार को तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था।

News Gurukul

जिसके बाद बुधवार को उनके निधन की खबर सामने आई। निधन की खबर मिलने के बाद बॉलीवुड जगत शोक में डूब गया। वहीं राजनीति जगत के दिग्गजों ने भी इस महान अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया।

मां की मौत के बाद बिगड़ी थी तबीयत

Irfan Khan

आपको बता दें कि 25 अप्रैल को इरफान की मां सईदा बेगम का 82 वर्ष की उम्र निधन हो गया था। मां की मौत की खबर के बाद से ही इरफान खान काफी परेशान थे। देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके थे। जिसके कारण उन्होंने अपनी मां का अंतिम दर्शन वीडियो कॉल के माध्यम से किया था।

2018 से थे बीमार 

Irfan Khan

इरफान खान 2018 से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से परेशान थे। वह इस बीमारी की इलाज के लिए विदेश भी गए थे। हाल ही में जब इरफान खान की सुपरहिट फिल्म अंग्रेजी मीडियम रीलिज हुई थी। तब फिल्म के रिलीज होने से ठीक पहले उन्होंने एक भावुक कर देने वाला संदेश भी दिया था। अपने दमदार अभिनय के दम पर देश विदेश में धूम मचाने वाले दिग्गज अभिनेता 54 वर्ष की आयु में ही दुनिया छोड़ कर चले गए।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post