कोरोनावायरस के खिलाफ चल रहे जंग में विराट कोहली ने भी किया सहयोग, जानिए किस खिलाड़ी ने दिए कितने रुपए

देश में चल रहे कोरोनावायरस के संकट के बीच देश के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की है। जिसमें अब भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया है। 

गौरतलब है कि विराट कोहली लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोरोनावायरस से संबंधित सुझाव और जानकारी दे रहे थे। जिसके बाद उनके समर्थक इस बात को लेकर काफी हैरान थे, कि उन्होंने अब तक प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा क्यों नहीं की है?

विराट कोहली ने किया दान 


Virat Kohli Donated For Corona Virus Newsgurukul

विराट कोहली ने अपने समर्थकों को निराश ना करते हुए आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर PM Cares Fund और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) कोरोनावायरस के खिलाफ चल रहे जंग में 3 करोड़ रुपए का सहयोग दिया है। 



उन्होंने अपने ट्वीट में यह कहा कि "देश में ऐसा माहौल देखकर उनके दिलों में दर्द होता है। लेकिन आशा करते है कि हमारे द्वारा दान की गयी राशि कुछ लोगों को राहत प्रदान करेगी।"

सोशल मीडिया पर मिली अलगौ-अलग प्रतिक्रियाएं


सहयोग में दी गई राशि की जानकारी ना बताने के बाद भी उनके कई समर्थक सोशल मीडिया पर खुश हैं तो कई लोग अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। बहरहाल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के द्वारा लियान गया यह फैसला काफी सराहनीय है। इससे अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वह इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना सहयोग जरूर देंगे।

अन्य दिग्गज क्रिकेटरों ने भी मदद के लिए बढ़ाए हाथ

इससे पहले कई भारतीय क्रिकेटरों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने का ऐलान किया था। जिसमें सुरेश रैना, युसूफ पठान और इरफान पठान, सचिन तेंदुलकर (50 लाख), महेंद्र सिंह धोनी (1 लाख) , गौतम गंभीर (50 लाख) जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल थे। वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (50 लाख) ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ चल रहे जंग में सहयोग देने की घोषणा की थी।

आप हमें कमेंट में बताएं कि आप कोरोनावायरस के खिलाफ चल रहे जंग में कौन सी भूमिका निभा रहे हैं।

Premium By News Gurukul With News Gurukul

Related Posts

Subscribe Our Newsletter