विश्व प्रसिद्ध T-20 लीग IPL (Indian premier league) के लीग मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 13वें सीजन का पहला मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला पिछले वर्ष की विजेता टीम मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि IPL के 12वे सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त देकर IPL के खिताब को चौथी बार अपने नाम किया था।
इस समय खेला जाएगा मुकाबला
IPL के 12वें सीजन का पहला मुकाबला 29 मार्च रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मुकाबला शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा। हालांकि चर्चा थी कि रात के समय होने वाले मुकाबले के समय में बदलाव कर उन्हें 7:30 बजे किया जाएगा। परंतु पिछले महीने IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद साफ हो गया कि रात के समय होने वाले मुकाबलों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।
इस सीजन में दिखेंगे कई बदलाव
IPL का मौजूदा सीजन पिछले सीजन की तुलना में नए बदलाव के साथ आया है। इस सीजन अब हर दिन केवल एक मुकाबले ही खेले जाएंगे। वहीं रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे मौजूदा सीजन में पहली बार 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी और 'तीसरा अंपायर नो बॉल' की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। वहीं यह सीजन पिछले सीजन की तुलना में ज्यादा लंबा होगा। गौरतलब है कि पिछली बार लीग मुकाबले केवल 44 दिनों तक खेले गए थे। वहीं मौजूदा सीजन में लीग मुकाबले 50 दिनों तक खेले जाएंगे।