सस्ता हुआ iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max, नई कीमत जानकर झूम उठेंगे आप!

यदि आप Apple के Product को खरीदना चाहते हैं। तब अमेज़न इंडिया आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। E-commerce Website अमेजॉन अपने प्लेटफॉर्म पर  'Apple Days' सेल  लेकर आई है। जिसके तहत उपभोक्ताओं को Apple के कई Product पर भारी-भरकम छूट मिलने वाली है। यह ऑफर 17 फरवरी 2020 तक ही रहेगी।

Cheapest iPhone in India | cheapest iPhone 11 Pro in India

iPhone पर पर मिलेगी भारी छूट!

यदि आप iPhone 11 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। क्योंकि E-commerce Website अमेजॉन पर  'Apple Days' सेल में iPhone 11 Pro की कीमत 93,900 रुपये तथा आईफोन 11pro मैक्स की कीमत 1,03,900 रुपये है। 

इसके अलावा कंपनी ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी एक खास ऑफर पेश किया है। जिसके तहत उपभोक्ता इन स्मार्टफोन पर अतिरिक्त कैशबैक का लाभ उठा पाएंगे। यदि आप इस फोन को खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेंगे तो iPhone 11 Pro पर आपको 6000 रुपए, तथा iPhone 11 Pro Max पर आपको 7000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी।

Apple के अन्य Product पर भी मिलेगा लाभ!

स्मार्टफोन के अलावे इस Sale के दौरान Apple के अन्य Product जैसे Apple Watch, MacBook, Airpods, मैकबुक आदि पर भी भारी भरकम छूट दी जा रही है। इस ऑफर के तहत मैकबुक एयर पर 6,000 रुपए का डिस्काउंट तथा Apple वॉच सीरीज 4 पर 30 प्रतिशत तक का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

Best Buy Here! 
Apple iPhone 11 Pro (64GB) - Gold
Previous Post Next Post